सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):– मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ का जल झूलनी महोत्सव पर विशाल मेले का आयोजन होगा, इस बार बुधवार को जलझूलनी एकादशी होने के कारण विशाल मेले का आयोजन हो रहा है । जिसमें देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर उनकी निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे ।

शोभायात्रा में बेवाण में भगवान श्री चारभुजा नाथ की मुख्य निज मूर्ति विराजमान होती हैं । जहां भक्तगण भगवान पर अबीर और गुलाल उड़ाकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन करते हैं और परिवार में सुख शांति व समृद्धि की कामना करते है ।

चारभुजा नाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि कल रविवार को विशाल रक्तदान शिविर में 911 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ, 27 को गणेश पूजन हवन, 29 को देवनारायण भगवान की कथा, 31 को विशाल छप्पन भोग व विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, 1 सितंबर को विशाल कवि सम्मेलन, 2 सितंबर को विशाल भजन संध्या में छोटू सिंह रावणा व गोकुल शर्मा की प्रस्तुतियां, 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी पर प्रातः पूजा, अभिषेक, आरती, प्रसाद वितरण व दोपहर तीन बजे के लगभग कोटड़ी श्याम की विशाल शोभायात्रा शुरू होगी, 15 सितम्बर कोटड़ी श्याम अपने निज धाम पर आगमन एवं पुनः विराजमान दर्शन होंगे ।।