भीलवाड़ा। डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की तैयारी बैठक में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को बड़े विकास कार्यों की सौगात मिली है। सबसे अहम निर्णय के तहत बिजौलिया और मांडलगढ़ में उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए 4338-4338 लाख रुपए तथा बलियास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 836 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आई इस बड़ी स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों और ओपन जिम के लिए भी करोड़ों रुपए की मंजूरी दी गई। अटल प्रगति पथ के तहत बरूंदनी से पारसोली तक 2 करोड़ रुपए, बिजौलिया में भगवानपुरा से माणक चौक तक 1.20 करोड़, आरोली से पचानपुरा तक 1.05 करोड़, मांडलगढ़ के देवीपुरा से रेबारियो की ढाणी तक 90 लाख, अमरतिया से पदमपुरा तक 2 करोड़, बीगोद से त्रिवेणी चौराहे तक 90 लाख, गणेशपुरा 35 लाख, महुआ-धामनिया 85 लाख और गणेशपुरा से हिंदूसिंह जी का खेड़ा तक 85 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है।
इसी तरह, ओपन जिम के लिए बीगोद में 7 लाख रुपए तथा बिजौलिया के आरोली, जलिंद्रि, कांस्या, मकरेडी, मांडलगढ़ के बरूंदनी, काछोला खटवाड़ा, लाडपुरा, महुआ, मानपुरा, मोहनपुरा और मुकुंदपुरिया गांव में ढाई-ढाई लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
इन विकास कार्यों की स्वीकृति पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल खंडेलवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मांडलगढ़ विधानसभा के स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे में व्यापक सुधार होगा।
