डीएसटी की बड़ी कार्रवाई , हत्या के प्रकरण में वांछित 5-5 हजार के तीन ईनामी स्थायी वारंटी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा :  जिला पुलिस ने हत्या के प्रकरण में वांछित तीन स्थायी वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने बताया की डीएसटी टीम ने 26 अगस्त को थाना काछोला में दर्ज प्रकरण में वांछित तीनों वारंटी को दबोच लिया। इन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने हनुमान धाकड़ (23) पुत्र महावीर धाकड़, निवासी तिलक नगर हलेड मार्ग, भीलवाड़ा। हिस्ट्रीशीटर थाना कोतवाली , समीर पठान (21) पुत्र सलीम पठान, निवासी जवाहर नगर, वार्ड संख्या 9, प्रतापनगर। हिस्ट्रीशीटर थाना प्रतापनगर और सुरज उर्फ सुरेश सुवालका (21) पुत्र भंवरलाल सुवालका, निवासी जवाहर नगर, प्रतापनगर को गिरफ्तार किया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।