13 लाख की लूट व महिला से छेड़छाड़ के मामले में फरार, 5-5 हजार के दो इनामी वारंटी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 लाख रुपये की लूट और महिला छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे 5-5 हजार रुपये के दो इनामी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई

पुलिस ने थाना काछोला के एसीजेएम मांडलगढ़ न्यायालय में चल रहे 13 लाख रुपये की लूट के प्रकरण में वांछित वारंटी भीमराज उर्फ अंटिया (28) पुत्र कंवरीलाल मीणा निवासी धुंवाला, जहाजपुर को बघेरा अजमेर के गुणसागर माइंस क्षेत्र से मजदूरी करते समय गिरफ्तार किया गया। वहीं सुभाषनगर थाने के महिला छेड़छाड़ के मामला में वांछित वारंटी नरेन्द्र सेन (45) पुत्र सत्यनारायण सेन निवासी जहाजपुर को देवली जिला टोंक में बहन के घर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।