*सत्यनारायण सेन गुरला*
गुरलां / कांदा। 69 वीं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सुवाणा का आयोजन ग्राम- कांदा में हुआ। 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में रा. उ. प्रा. वि. जवासिया उपविजेता रही।विजेता बड़ामहुआ रही। निबंध (हिन्दी) में रा. उ. प्रा. वि. जवासिया के छात्र सत्यप्रकाश गाडरी ने प्रथम स्थान व इसी छात्र ने एकल गान प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में जवासिया व अन्य विधालय के अध्यापक कैलाश चंद्र सेन, सुरेश चंद्र कुमावत, संजय कुमार शर्मा,रामलाल जाट,रंजना चौधरी,सीमा बैरवा मौजूद थे
