शाहपुरा (राजेन्द्र खटीक)।
27 अगस्त 2025 को अंबेडकर विचार मंच की ओर से शासन सचिव डीएलबी जयपुर के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि 22 अगस्त को नगर पालिका प्रशासन के आदेश पर सफाई कर्मचारियों से कुत्ते पकड़वाए गए। इस दौरान किसी व्यक्ति ने अधूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो के आधार पर डीएलबी शासन सचिव रवि जैन ने दबाव बनाकर पालिका अधिशासी अधिकारी रिंकल गुप्ता से 6 सफाई कर्मचारियों का निलंबन करवा दिया।
विचार मंच ने कहा कि कर्मचारियों को बिना संसाधन दिए परंपरागत तरीके से ही जानवर पकड़ने पड़ते हैं। सफाई कर्मचारी सिर्फ स्वच्छता कार्य में पारंगत होते हैं, जानवर पकड़ने का अनुभव नहीं रखते। ऐसे में विशेष टीम गठित कर कुत्ता या अन्य जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घूसर ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को बिना नोटिस, बिना सुनवाई और बिना सूचना दिए रात में ही निलंबित कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। यह न्यायसंगत नहीं है तथा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट व मानवाधिकार के सिद्धांतों के खिलाफ है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सोशल मीडिया पर जिस कुत्ते को मृत बताया गया, वह जीवित था और बाद में उसी व्यक्ति ने पुनः जीवित होने का वीडियो डाला। कर्मचारियों की शीघ्र बहाली की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे में निलंबन वापस नहीं लिया गया तो पूरे राजस्थान में “झाड़ू डाउन हड़ताल” की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मंच जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र घूसर, सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घूसर सहित रमेशचंद्र, राजेश कुमार, त्रिलोक शंकर, मुकेश, किशनलाल, प्रेमचंद जाजोट, सीताराम, घीसूलाल, महेश, आनंद, जीतेंद्र, विनोद, विजय, अमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
