बढ़ती चोरी को लेकर ग्रामीणों ने बड़लियास थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर आज ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर 7 दिनों में कठोर कार्रवाई करने की मांग की । बड़लियास व चांदगढ़ गांव के ग्रामीणों ने आज बुधवार को बड़लियास थाना प्रभारी के नाम एएसआई जेठमल को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में देवनारायण बांडा बाग, सगस जी महाराज दौबडा,बाडी के देवनारायण, अधर शिला, रडी ऊपर सगसजी महाराज, चारण माता, घाटी का भैरुनाथ,  चांदगढ़ में सगसजी महाराज, देवनारायण मंदिर पर दो बार दानपात्र तोड़ा, चारभुजानाथ मंदिर पर कलश चोरी के मामलों में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते ज्ञापन सौंपा और सात दिन में कठोर कार्रवाई की मांग की । इस दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, मंगल सिंह, श्यामलाल, मुकेश, देवकिशन जाट, दलपत सिंह, देवकरण गाड़री, भैरु दरोगा, डालचंद रैगर, सुरेश कीर, मुकेश ओझा, प्रहलाद, कैलाश चंद्र, रतनलाल, शम्भू लाल, भीमराज चतुर्वेदी आदि कई मौजूद रहे ।।