भारतीय किसान संघ कोटड़ी द्वारा भगवान बलराम की जयंती मनाई

BHILWARA
Spread the love

                                                                                        

   भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

भगवान बलराम की जयंती भारतीय किसान संघ कोटडी सवाईपुर रोड बाढ़िया के हनुमान जी मंदिर में ग्राम समिति अध्यक्ष नानालाल अहीर की अध्यक्षता में मनाई  गई कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत  उपाध्यक्ष सोहनलाल माली ने बताया कि भगवान बलराम जन्म कृष्ण पक्ष भादवी छठ को हुआ वह भगवान श्री कृष्ण दाउ कहते थे वह
कृषि प्रधान देवता है किसानों के सहायक रहे हैं भगवान बलराम को हलदर के नाम से भी जाना जाता है  साथ ही तहसील कार्यकारिणी की बैठक हुई इसमें तहसील अध्यक्ष सम्पत कुमार माली कहां की आने वाली 1 तारीख को कोटडी तहसील की 12 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें फसल खराबा किसानो की समस्या व गांव से जुड़ी समस्याओं को लेकर पंचायत स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा वह 5 तारीख को तहसील स्तर पर तहसीलदार को ज्ञापन देने की बात कही तहसील मंत्री रामेश्वर लाल जाट ने पंचायत के  प्रभारी नियुक्त किया जिसमें रीठ उदालिया सतोला का खेड़ा लसाडिया मैं जिला पर्यावरण प्रमुख उछम लाल सोनी नारायण जी गुर्जर रीठ कोटडी ग्राम पंचायत प्रभारी तहसील युवा प्रमुख उदयलाल माली व जावल किशनगढ़ नंदराय तहसील विपणन प्रमुख तेज सिंह कानावत
मंशा बीरधोल रासेड भंवर जाट वह गणपत सिंह  को जिम्मेदारी सौंप गई सदस्य शंकर लाल माली कन्हैयालाल माली गणेश माली श्रवण माली वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे