तेजाजी महाराज के मेले मे श्रद्धालुओ की रही भीड़—————————————

BHILWARA
Spread the love

“बगड़ ग्राम पंचायत में वीर तेजाजी महाराज का मेला आज”


देवगढ़ (जिला राजसमंद)

वीर तेजाजी महाराज के मेले में ग्राम सहित आसपास के गांव बाड़ियों से सैकड़ो की संख्या में बच्चों एवं महिलाओं ने दर्शनों का लाभ लिया। भादवा माह की पांचम को तेजाजी महाराज का मेला भरता है। जिसमें आसपास के गांव से निशान डीजे के साथ नाचते ,बजाते नेजा चढ़ाते हैं ।तेजाजी महाराज के आशीर्वाद से बारिश के समय में संपूर्ण क्षेत्र में जहरीले जीवों से होने वाले घटनाओं से रक्षा करते हैं।

(हीरालाल देवगढ़)