लाडपुरा में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किया

BHILWARA
Spread the love


।महावीर सेन।
मांडलगढ़ कस्बे में अन्नपूर्णे रसोई का शुभारंभ किया कार्यक्रम सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे 
ज्ञानवैराग्यसिद्ध्य भिक्षां देहि च पार्वति 
कोई भी गरीब,असहाय,बेसहरा भूखा न रहे  इस पावन उद्देश्य की पूर्ति हेतु राजस्थान सरकार द्वारा संचालित  अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत  ग्राम लाडपुरा में प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना के साथ अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल
जोगणिया माता  शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ,  पंचायत प्रशासक  प्रकाश कंवर , पंचायत समिति सदस्य वर्दी लाल मीणा   ,भगवान सिंह ,दिनेश शर्मा , हिम्मत  जोशी, पूर्व सरपंच नाना लाल गुर्जर सचिन रतिराम मीणा , सहायक सचिव भागीरथ मीणा  अध्यक्ष माया  तेली , होंडा विकास शर्मा   एवं राजीविका समूह की मातृशक्ति कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।