दल सिंह जी खेड़ा से मालका खेड़ा को जोड़ने वाले रास्ते पर कीचड़ एवं बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीण हो रहे परेशान।

BHILWARA
Spread the love



शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस की तस

*माल का खेड़ा…..सोराज सिंह चौहान*

*भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगटला के ग्राम दल सिंह जी का खेड़ा के ग्रामीण रास्ते में कीचड़ व बड़े-बड़े खड़े होने से माल का खेड़ा आने जाने में परेशान हो रहे हैं । मौके पर रास्ता इतना खराब हो रहा है कि पैदल भी निकलना मुश्किल हो रहा है। कई मोटरसाइकिल चालक  गिरकर चोटिल हो चुके हैं। दलसिंह जी खेड़ा से लगभग 100 छात्र छात्राएं मालका खेड़ा अध्ययन हेतु विद्यालय आते हैं। उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। रास्ता खराब होने से छात्र समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं।ग्रामीण भंवर सिंह का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या जस की तरस बनी हुई है। समस्या से परेशान होकर के ग्रामीणों ने क्षैत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में अनेक प्रकार के कमेंट किया और पंचायत प्रशासन को कोसा तो पंचायत प्रशासन ने कल ग्रेवल डालने की बात कही । जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मोन है और जनता परेशान है। आगे देखते हैं समस्या जस की तरफ रहती है या समाधान की ओर जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि अतिशीघ्र  रास्ते की समस्या का समाधान करवाया जाये।