सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में देवनारायण मंदिर पर हरि बोल प्रभात फेरी व छप्पन भोग का आयोजन किया गया, हरि बोल प्रभात फेरी से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया । ग्रामीण अम्बालाल जाट ने बताया कि बालक देवनारायण भगवान मंदिर पर छप्पन भोग व प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जिसमें देवनारायण मंदिर से प्रातः 9:15 बजे झंडा व चारभुजा नाथ का बैवाण प्रभात फेरी के साथ देवनारायण मंदिर से प्रारंभ हुआ, जो चारभुजानाथ मंदिर, गांव के मुख्य बाजार, सगस जी चौक, तेजाजी चौक, नेशनल हाईवे, बालाजी चौक होते हुए बालक देवनारायण मंदिर पर पहुंची, इस दौरान हरि बोल, चारभुजानाथ, देवनारायण भगवान, सगस जी, तेजाजी महाराज के जयकारों का जयघोष किया, भक्तिमय भजनों से गांव की गलियां गुंजायमान हो उठी |

हरि बोल प्रभात फेरी में आसपास के 51 गांवों की प्रभात फेरियां शामिल हुई, ओमप्रकाश भट्ट सांगानेर ने प्रभात फेरी का संचालन किया । इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा व प्रभात फेरी का स्वागत किया गया, ग्रामीणों ने पेयजल, अल्पाहार, चाय-नाश्ता की व्यवस्था की । दोपहर 1:15 बजे देवनारायण मंदिर पर छप्पन भोग सजाकर भोग लगाया, इसके बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया । इस दौरान उदयलाल जाट, सुखा जाट, भंवर दास वैष्णव, जगदीश लोहार, रामेश्वर जाट, रामलाल जाट, सुखलाल जाट, अम्बालाल जाट, शंकर लाल जाट, भैरु जाट, नंदलाल किर, गोपाल जाट, प्रभु जाट, रामचंद्र जाट, हिरालाल जाट, सुखदेव जाट, सांवरमल वैष्णव, रोशन जाट, मनीष जाट, बबलु, लोकेश, सोनू आदि कई मौजूद रहे ।।