लाडपुरा में भादवी छठ पर बिहारी नाथ भगवान देवनारायण मेले का आयोजन

BHILWARA
Spread the love


लाडपुरा। भादवी छठ के अवसर पर शुक्रवार को लाडपुरा के बिहारी नाथ भगवान देवनारायण मंदिर में मुख्य मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान देवनारायण को 800 किलो दाल-चावल का भोग लगाया गया और इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित की गई।



लाडपुरा में भगवान देवनारायण को बिहारी नाथ के नाम से जाना जाता है और यहाँ पिछले 72 वर्षों से हर साल मेला आयोजित किया जा रहा है।

दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। मेले में विशेष सजावट की गई और लोग खरीददारी में भी व्यस्त रहे। मेला शनिवार को गोरी नृत्य के साथ समापन होगा।



मेला समिति के संरक्षक रणजीत सिंह सक्तावत, अध्यक्ष नंदकिशोर सनाढ्य और उपरमाल वन सुरक्षा अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि बिहारी नाथ देवनारायण की जमीन 411 बिगा 10 बिस्वा में फैली हुई है, जबकि देव नारायण की डोली खाते की जमीन 36 बिगा 5 बिस्वा है।

मेला में विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, प्रशासक प्रकाश कंवर, उप सरपंच मोहन लाल धाकड़, बाणमाता सक्तिपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, मांडलगढ़ थाना अधिकारी शंकर सिंह, लाडपुरा चौकी प्रभारी राम सिंह, सत्यनारायण सुथार, पुजारी नंदलाल गुर्जर, भैरू गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं, श्री सांवरिया सेवा संस्थान लाडपुरा द्वारा देव भक्तों के लिए जल व्यवस्था की गई।