बिगोद। @ सुरेश
बड़लियास थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ गांव के पास बनास नदी में गुरुवार को बकरियों को पानी पिलाने गई दो बालिकाएं अंशु कंवर (17) और तन्नु सेन (18) पानी में डूब गईं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पहले अंशु कंवर का शव नदी से बरामद किया गया था।

शुक्रवार दोपहर को तन्नु सेन का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर श्रीपुरा बनास पुलिया के पास झाड़ियों में अटका हुआ मिला। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने शव को बाहर निकाला और बड़लियास चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया।

थाना एएसआई जेठमल ने बताया कि बालिकाएं सहेलियों के साथ बकरियों को पानी पिलाने गई थीं। तन्नु का पैर फिसल जाने पर अंशु ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और शव के गांव लौटते ही कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।