भादवी छट पर देवालयों में उमड़ी भीड़, भजन संध्या में झूमे भक्त

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, कांदा सोलंकिया का खेड़ा, पिथास, रेड़वास,  कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना आदि कई गांवों में शुक्रवार को भादवी छट पर देवनारायण मंदिरों पर दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही, भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना कर घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की

देवालयों में रात्रि जागरण आयोजित हुए । मोचडिया का मंड देवनारायण मंदिर पर भगवत सुथार, प्रेम शंकर जाट, आरके नाथ ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण भाव विभोर होकर नाचने लगे ।

वही अंकित बाबू व संपत गौरी ने नृत्य से सबका मन मोह लिया, पुष्कर मेवाड़ी ने कॉमेडी की, वही राजा बाबू सैनी ने मंच का संचालन किया । वही सालरिया में किशन वैष्णव, फूल शंकर वैष्णव व धर्मराज शर्मा ने भजनों अलकेश नीमच, श्याम लाल शाहपुरा ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी, भौंर तक चली विशाल भजन संध्या ।।