बारिश ने उमस व गर्मी से दिलाए राहत, बेड़च नदी उफान पर

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत दिलाई, वहीं क्षेत्र की बेड़च नदी उफान पर चलने के चलते बरुदनी बड़लियास व सिगपुरा सारण मार्ग बंद हो गया । शुक्रवार सुबह से तेज गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान किया, दोपहर को करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में तेज बारिश का दौर चला, जिसे लोगों को राहत मिली । वही बड़लियास क्षेत्र से गुजर रही बेड़च नदी में पानी की आवक होने के चलते उफान पर आ गई । जिससे बड़लियास व बरुदनी मार्ग पर 2 से 3 फीट पानी पुलिया पर आने के चलते कई गांवों का संपर्क कट गया, दूसरी और सिंहपुरा व सारण मार्ग भी बाधित हो गया, जिसके चलते भीलवाड़ा का चित्तौड़गढ़ से संपर्क कट गया ।।