एनडीपीएस प्रकरण में वांछित पांच हजार के इनामी वारंटी को काछोला पुलिस ने दबोचा

BHILWARA
Spread the love


*विक्रम सिंह @काछोला*

काछोला। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस प्रकरण में वांछित पांच हजार रुपए के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

काछोला थाना स्तर पर गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी शुभम पुत्र गोपाललाल निवासी नई आबादी काछोला को पकड़ा। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थाना हेड कांस्टेबल मोहनलाल मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है कारवाई के दौरान थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा सिपाही सोमेश कुमार विकास सिंह मीणा पवन कुमार आदि रहे