पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 133 किलो डोडा-चूरा व फॉर्च्यूनर जब्त

BHILWARA
Spread the love

फुलियाकलां। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फुलियाकलां थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त अभियान में 133 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा जब्त किया। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है। इसके साथ ही मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

👇 वीडियो देखे 👇

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की शाम करीब 6:21 बजे थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान शाहपुरा की ओर से तेज रफ्तार में आती एक सफेद फॉर्च्यूनर को रुकवाने का प्रयास किया गया। चालक ने कार नहीं रोकी और भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आगे के टायर को पंचर कर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार को खेतों की ओर मोड़कर फरार हो गया।

कार की तलाशी लेने पर सात काले प्लास्टिक कट्टों में कुल 133 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है । मामले की जांच बनेड़ा थानाधिकारी मूलचंद कर रहे है ।