भीलवाड़ा। शहर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शनिवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। गायत्री नगर स्थित गोकुल विहार में बिजली गिरने से एक मकान की दीवार धमाके के साथ ढह गई।
👇 वीडियो देखे 👇
हादसे में मकान मालिक सुरेश शर्मा घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिले के महात्मा गांधी अस्पताल पहुँचाया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में बाहर निकल आए। गनीमत रही कि हादसे के समय घर के अन्य सदस्य कमरे में मौजूद नहीं थे, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
लगातार हो रही बारिश जहां लोगों को राहत दे रही है, वहीं अब आफ़त भी बनती जा रही है। फिलहाल घायल सुरेश शर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है।