बिजोलिया। थाना क्षेत्र के बांका गांव में एक अज्ञात महिला ने पुराने बर्तन बदलने के बहाने तीन महिलाओं से सोने-चांदी के आभूषण लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन पीड़िताओं को देर से इसकी जानकारी होने के कारण उन्होंने भोपतपुरा स्थित चौकी में हाल ही में रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात महिला गांव में पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देने के प्रलोभन के साथ घर-घर जा रही थी। इसी दौरान वह सुंदर के घर पानी मांगने के बहाने अंदर घुस गई और बातचीत के दौरान महिला को झांसा देकर एक जोड़ी चांदी की पायजेब, सोने के टॉप्स, पीतल की चरी सहित अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गई। इसके बाद वह गायत्री के घर पहुंची और वहां से चांदी की पायजेब, मंगलसूत्र, चूड़ियां सहित कई आभूषण उड़ा ले गई। तीसरी वारदात मीरा के घर पर हुई, जहां से उसने सोने का मंगलसूत्र और चांदी का कडूलिया ले लिया।
पीड़िताओं को जब घटना का आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। चौकी प्रभारी धनराज ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है की कुछ दिनों से गांव में एक महिला पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने का काम कर रही थी और इसी बहाने उसने महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके सोने-चांदी के जेवर ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में सतर्क रहने की अपील की है।