Chittorgarh : नकली शराब फैक्टरी पकड़ी गई, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित 6 गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

चित्तौड़गढ़ में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई। युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आबकारी विभाग ने अवैध रूप से नकली शराब बनाने की एक फैक्टरी पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के काम आने वाली सामग्री जब्त की। टीम ने युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश जाट मेवदा सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कपासन स्थित न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया।

कई ब्रांड की नकली शराब जब्त की
जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीमों ने कई स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न ब्रांड की 101 पेटियों में 960 लीटर अवैध शराब, विभिन्न ब्रांड की 188 बीयर की बोतलें, 18 केन बीयर, 27 बोतलें अंग्रेजी शराब, प्लास्टिक जरिकेन में भरा लगभग 20 लीटर स्प्रिट और अन्य सामान जब्त किया।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने पावली निवासी प्रहलाद जायसवाल, बैणीपुरिया निवासी रविन्द्र सिंह राठौड़, उदयपुर निवासी नरेन्द्रसिंह, सिहाणा निवासी नरेन्द्रसिंह व उदयलाल सुवालका को दबिश देकर गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।