भीलवाड़ा । चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है।

अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खण्ड-प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि रविवार 31 अगस्त की सुबह से भुंजरकला फीडर लाइन में बार-बार पावर ट्रिपिंग तथा सायं 4:20 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण फ़ाल्ट हो गया। इसे एवीवीएनएल द्वारा दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कारण डब्ल्यूटीपी आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है। उन्होंने सूचित किया है कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की सोमवार, दिनांक 01 सितम्बर को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।