बिजौलिया।
देविनिवास क्षेत्र में अवैध खनन की कवरेज करने पहुंचे तिलस्वा निवासी पत्रकार गिरधर पाराशर को खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी। मौके पर डोबिया निवासी जगदीश धाकड़ व नवरतन धाकड़ समेत अन्य ने गाली-गलौच कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया और जान से मारने की चेतावनी दी।
घटना के बाद पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
इधर, तहसील प्रशासन ने भी अवैध खनन की जांच शुरू कर दी है। पटवारी और गिरदावर की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से पत्रकार और उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है।