शाहपुरा हुआ जलमग्न चारो तरफ पानी ही पानी

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-शाहपुरा में देर रात से ही चल रही बारीक के कारण शाहपुरा के चारो तरफ पानी ही पानी हो गया है।रावला घाट,तहनाल गेट,क्लिंजरी गेट और श्री राम टॉकीज की पीछे से पिवनिया तालाब की चादर चलना शुरू हो गई है।शाहपुरा में त्रिमूर्ति चौराया, कुंडगेट के बालाजी,राम द्वारा के बाहर और शाहपुरा पुलिस चौकी सभी जगह पानी ही पानी भरा हुआ है।

आने-जाने वालों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।यह समस्या पानी की सही निकासी नही होने के कारण हो रही है।थोड़ी सी बरसात से ही नालियों का पानी सड़को पर आ जाता है जिसके कारण बाजार की सारी दुकानदारी समाप्त हो जाती है और दूसरी तरफ शाहपुरा में यातायात की समस्या भी बहुत बड़ी है आये दिन रामद्वारा से क्लिंजरी गेट तक जाम लगा रहता है आज भी भारी बारिश के कारण रामद्वारा से नई आबादी तक जाम लगा हुआ था।

यह समस्या शाहपुरा के बाई पास के खराब हो जाने के करण हुई है शाहपुरा के बाई पास को अभी छह महीने भी नही हुए और बाई पास खराब हो गया है जिसके चलते आये दिन जाम लगा रहता है।