
विक्रम सिंह @काछोला (भीलवाड़ा)
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सोमवार को काछोला क्षेत्र के सैकड़ों किसान खेत-खलिहान छोड़कर तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार शैतान सिंह मीणा को को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने कहा कि वर्ष 2024 की खरीफ फसल में प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन आज तक प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा और आदान अनुदान राशि नहीं मिल पाई है।
बारिश की परवाह किए बिना भीगते हुए किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अगले 15 दिनों में राहत राशि और ऋण माफी की कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
किसानों के इस आंदोलन में जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर और जनसेवक हरीश चौधरी नेतृत्व कर रहे थे। दोनों ने कहा कि क्षेत्र के किसान पहले से ही कर्ज़ और आपदाओं की मार झेल रहे हैं। यदि सरकार समय पर राहत नहीं देती तो ग्रामीणों का जीवन और अधिक कठिन हो जाएगा।
ज्ञापन में किसानों ने यह भी उल्लेख किया कि लगातार बारिश और बदलते मौसम ने इस वर्ष भी फसलों को नुकसान पहुँचाया है। ऐसे में पिछले वर्ष की राहत राशि अभी तक लंबित रहना किसान वर्ग के साथ अन्याय है।
किसानों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि प्रभावित पंचायतों में विशेष गिरदावरी करवाई जाए और हर पात्र किसान को पारदर्शी तरीके से मुआवज़ा वितरित किया जाए
उपसरपंच उदय लाल धाकड़, भीम आर्मी उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बेरवा, काछोला जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़ कालू लाल गुर्जर, अरविंद सिंह, सांवरिया गुर्जर जीतू कंजर आदि किसान मौजूद रहे