गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव 3 सितंबर को ।

BHILWARA
Spread the love

तैयारियां पूरी

जसवंत पारीकआकोला,
कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेडा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव बुधवार 3 सितंबर  को आयोजित होगा। फूलडोल कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः भगवान लक्ष्मी नाथ का अभिषेक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होगा।

दोपहर 2:15 बजे भगवान बेवाण मे विराजमान होकर बनास नदी में जल झूलन के लिए जाएंगे। इसके बाद गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए 8:15 बजे ग्रिड सब स्टेशन के पास काला खांखरा मैदान पर पहुंचेंगे जहां पर 9:15 बजे गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसमें भजन गायक कलाकार प्रकाश दास जी महाराज, पूरण गुर्जर, अलका शर्मा, मानाराम, नृत्य कलाकार आरोही नायक,सोनू सैनी,लक्की उड़ान,राजू चौधरी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। फूलडोल महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।