शक्करगढ़
क्षेत्र के बालापुरा गांव में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक जगन्नाथ पुत्र कालू गुर्जर उस समय खेत में चारा लेने गए हुए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान वर्ष 2010 में आवास योजना के तहत बनाया गया था, लेकिन कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं की गई थी। लगातार बारिश से मकान की दीवारों में सीलन भर गई थी और आखिरकार बारिश का दबाव सहन नहीं कर पाई और दीवार गिर गई।
गांव के लोगों ने प्रशासन से ऐसे जर्जर हो चुके मकानों का सर्वे करवाने और प्रभावित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।