भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित काबरा ने बताया कि एक निजी रिसोर्ट मे एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे एसोसिएशन के लगभग 180 परिवारो ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक आयोजनों मे भाग लेकर इस वार्षिकोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया |
वार्षिकोत्सव के पहले सत्र मे जहाँ महिलाओ ने पूल पार्टी के साथ ही हाउजी, गीत, एवं डांस प्रतियोगिताओ मे भाग लिया वहीं एसोसिएशन के 180 सदस्यो की उपस्थिति मे एक आम सभा आयोजित कर नव कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई|
एसोसिएशन की इस आम सभा मे विगत कार्यकारणी द्वारा किये गए समस्त कार्यो से सम्बंधित लेखे जोखे का विवरण कोषाध्यक्ष पंकज पीपाड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया |

इसके पश्चात नव कार्यकारणी गठन हेतु चुनाव अधिकारी के रूप मे दिनेश काठेड एवं पारस मल कूकड़ा की नियुक्ति के साथ ही सदन मे उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा सर्वसहमति से संरक्षक पद पर सुशील बियानी एवं तेज प्रकाश सूरिया के नाम पर सहमति जताते हुए अध्यक्ष पद पर उत्तम कुमार सूरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सम्पत चिपड़, उपाध्यक्ष पद पर रोहित डांगी, सचिव पद पर अशोक कुमार काल्या, सह सचिव पद पर रवि काठेड, कोषाध्यक्ष पद पर पंकज पीपाड़ा, संगठन मंत्री विजय पितलिया एवं सांस्कृतिक मंत्री पद पर राकेश देवपुरा का नाम घोषित किया गया, जिन्हे चुनाव अधिकारियो द्वारा पद भार ग्रहण करवाकर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई |
आयोजन के द्वितीय सत्र मे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रहा, जिसमे क्रिकेट प्रतियोगिता प्रभारी रवि काठेड एवं राहुल जैन के अनुसार सांयकाल से शुरू हुई प्रतियोगिता मे एसोसिएशन के संरक्षक सुशील बियानी एवं तेज प्रकाश सूरिया द्वारा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी 8 टीमो के कप्तानो से परिचय लिया और उसके पश्चात मैदान मे उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने सामूहिक राष्ट्र गान के साथ प्रतियोगिता आरम्भ की गई |
क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन स्थल के प्रायोजक पूजा साड़ीज के साथ ही विविध प्रायोजको जिनमे आशीर्वाद साड़ीज, तोरण साड़ीज, शुभम साड़ीज, गीता साड़ीज, भंडारी साड़ीज एवं सावन साड़ीज द्वारा इस प्रतियोगिता की विजेता टीम रही कोठारी ब्लास्टर्स एवं उप विजेता टीम दुल्हन किंग्स को क्रमश: 4100 एवं 2100 का नकद पुरस्कार के साथ ही ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे जसप्रीत छाबड़ा एवं आशुतोष दाधीच ने प्रतियोगिता के परिणामो के अनुसार सिद्धार्थ पानगड़िया को मैन ऑफ़ द सीरीज, रवि काठेड को बेस्ट बॉलर, सिद्धार्थ पानगडिया को इस प्रतियोगिता का बेस्ट बैट्समैन घोषित किया जिन्हे एसोसिएशन की ओर से 1100 रुपये नकद राशि एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया | कमेंट्री सोनू अग्रवाल द्वारा की गई |
आयोजन के अंत मे एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष उत्तम कुमार सूरिया द्वारा सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया |