*अति. जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि*
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा एवं भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 4 सितम्बर गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे रा.उ.मा.वि. सुभाष नगर स्कूल में किया जायेगा।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अति. जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी करेंगे। यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, पूर्व अति. जिला शिक्षा अधिकारी शंकर लाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका व भारतीय जैन संगठना के संरक्षक आर.एल. टुकलिया व अध्यक्ष अनिल कोठारी अतिविशिष्ट अतिथि होंगे।

निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि निर्णायक कमेटी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं बीजेएस द्वारा जिले के 31 श्रेष्ठ शिक्षकों को यूनेस्को द्वारा मोमेंटों, प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं भारतीय जैन संगठना के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।