माण्डलगढ़। नगर में 6 जुलाई को होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम के लाइसेंसधारियो को मोहर्रम के गुजरने वाले मार्गों,निर्धारित समय की पालना कराने पर जोर दिया गया। वही बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की बिजली के झूलते वायर,केबल के वायर को ठीक कराने पर वार्ता की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व शांति से मनाने पर जोर दिया गया।

बैठक थानाप्रभारी शंकरसिह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अशोक जीनगर,पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रमभट्ट, पार्षद नीलकमल पटवा,पूर्व पार्षद घनश्याम दरोगा,आम जमात सदर जाकिर देशवाली,सद्दीक मंसूरी,रसीद मोहम्मद व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केपी सिंह,भाजपा नेता जमनालाल सैन,पप्पू माली,अर्जुनसिंह, शाकिर अंसारी,पीर मोहम्मद पठान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।