बिना लाइफ जैकेट नाव विहार, सुरक्षा नियमों की अनदेखी
भीलवाड़ा।
मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना का शुक्रवार को मेजा बांध पर किया गया निरीक्षण चर्चा का विषय बन गया। टिफिन बैठक के बाद विधायक कार्यकर्ताओं संग नाव सवारी पर निकले, लेकिन इस दौरान सुरक्षा जैकेट सहित कोई भी सुरक्षा कवच नहीं पहना गया।
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि जब आम नागरिकों को नियमों की सख्ती से पालना कराई जाती है, तो जनप्रतिनिधि नियमों से ऊपर क्यों?

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन आमजन पर तो कड़े नियम लागू करता है, लेकिन नेताओं के मामले में अक्सर ढिलाई बरती जाती है। वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे सहज व्यवहार बताते हुए विवाद को अनावश्यक बताया।
