बेगूं। भाद्रपद पूर्णिमा, रविवार 7 सितंबर को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण के चलते श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर सहित परिसर के सभी मंदिरों में दर्शन बंद रहेंगे।
श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि ग्रहण के सूतक का आरंभ रविवार दोपहर 12:50 बजे से होगा। इस कारण मंदिर परिसर का मुख्य द्वार दोपहर 12:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। ग्रहण की विरल छाया रात 8:58 बजे प्रारंभ होकर 1:27 बजे मोक्ष तक रहेगी, जबकि पूर्ण निर्गम रात 2:25 बजे होगा।

अध्यक्ष जोशी ने भक्तजनों से अपील की कि ग्रहण काल के दौरान वे अपने-अपने निवास स्थान पर रहकर नियमों का पालन करें और इष्ट की आराधना करें। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार ग्रहण काल में की गई पूजा-अर्चना और मंत्र जाप कई गुना फलदायी माने जाते हैं।