जसवंत पारीक आकोला
आकोला स्थित बनास नदी पर मातृकुंडिया बांध से खोले जा रहे हैं गेट से आए अथाह पानी से पुल पर 1 फीट के करीब पानी आने से आवागमन बंद कर दिया गया है।

वही पुल पर पानी आने से पुलिया भी एक जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सुबह बनास नदी में पुल पर पानी आने की जानकारी कस्बे में होते ही हजारों की तादाद में ग्रामीण बनास नदी के पुल पर नदी देखने के लिए आए

वहीं महिलाओं और ग्रामीणों में बनास मैया को चुनड ओढ़ाकर पूजन किया।