भीलवाड़ा। देश की हाईस्पीड सेमी-हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार रात अचानक जलिंद्री रेलवे स्टेशन पर रुक गई। सामान्यत: इस स्टेशन पर ट्रेन का कोई स्टॉप नहीं होता, लेकिन रात 8:10 बजे के करीब यह ट्रेन करीब 40 मिनट तक यहां खड़ी रही। वजह थी – ट्रेन की पांचवीं और छठी बोगी के बीच फंसा एक बैल।

जलिंद्री पूर्व सरपंच विजय तिवाड़ी ने बताया कि कोटा से उदयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 1R 235682 की रफ्तार धीमी होने के बावजूद बैल अचानक ट्रैक पर आ गया और बोगियों के बीच फंस गया। ग्रामीणों और रेलवे कर्मचारियों ने काफी प्रयासों के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यात्रियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा। घटना के बाद जब ट्रैक साफ हुआ तो ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी। गौरतलब है की वंदे भारत ट्रेन अपनी हाईस्पीड और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटा तक की गति पकड़ने में सक्षम है और आरामदायक यात्रा के कारण यात्रियों की पहली पसंद है।