रायला। कालियास गांव में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप की ओर जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कालियास निवासी पत्रकार भैरू सिंह राठौड़ (50) अपने साथी हनुमान सिंह के साथ बाइक पर कालियास के पास स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने भैरू सिंह राठौड़ को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, गंभीर घायल हनुमान सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया । जहाँ मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा । पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।