सवाईपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावट की आशंका पर लिए सैंपल

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिले में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को सवाईपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई खाद्य निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।


सीएमएचओ डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। निरीक्षण के दौरान कोटा रोड सवाईपुर स्थित कृष्णा डेयरी से मावा और पनीर, चावंडिया चौराहा बन का खेड़ा स्थित दीपक ऑयल मिल से मूंगफली तेल तथा सवाईपुर स्थित सांवरिया ट्रेडिंग कंपनी से मसूर दाल और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए।


शर्मा ने कहा कि सभी नमूनो को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।