आरयूआईडीपी द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान : बच्चों ने लिया संकल्प

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट परिसर में आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (कैप्प) की ओर से “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



कार्यक्रम में कैप्प इकाई के महेंद्र सिंह राणावत ने विद्यालय के बच्चों को संकल्प दिलाया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बच्चों को जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाने और विद्यालय को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।



विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी लाल बैरवा ने भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया और बताया कि स्वच्छ एवं हरित वातावरण ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है।