रेड़वास के किसानों अतिवृष्टि से फसल खराबे का मुआवजा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती रेडवास ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानों ने अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे को लेकर कोटडी  उपखंड मुख्यालय पर मुआवजे की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण महावीर जाट ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसले पूरी तरह से चौपट हो गई है,

जिससे किसानों को पशुपालन और अपनी आजीविका का संकट पैदा हो गया है, भीलों का झोपड़ा सहित कई गांवों में किसानों के कच्चे मकान भी ढह गया, सभी किसानों की केसीसी संपूर्ण माफ की जाए एवं फसलों में हुए नुकसान का तत्काल मुआवजा प्रदान कर किसानों को राहत प्रदान करें एवं जहां पर भी कच्चे मकान गिर गए हैं, उनका जल्दी ही सर्वे करवाकर उचित मुआवजा राशि दी जाकर उन्हें फिर से पुनस्र्थापित किया जाए, इस संकट की घड़ी में किसान आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है ।

किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान सत्यनारायण शर्मा, मगना लाल जाट, पूरण सिंह, सांवर सिंह, रामकिशन जाट, महावीर सेन, शंकर शर्मा, लादू जाट, कमलेश जाट सबलपुरा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, लादू लाल वेष्णव, नारायण तेली, मुकेश साहू, कालू जाट, रामकुमार जाट, अखिल जाट, लोकेश कुमार, नीरज कुमार, कैलाशचन्द्र, बालूलाल, अशोक कुमार, हरिशंकर, रतनलाल, लादू लाल सेन सहित कई किसान उपस्थित थे ।।