गुरला में देवमंगरी देव नारायण के भादवा में चली अखंडज्योत, देवनारायण का निकला जलुस

BHILWARA
Spread the love


गुरला (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला देव मगरी देव नारायण भगवान की भादवा महिने में अखंड ज्योत चलाईं जाती है। आज मंगलवार को देवनारायण का जुलूस निकाला गयू। गुरला स्थित देवनारायण भगवान के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य जुलूस में शामिल पुरूष और महिलाओं ने डीजे पर गाते नाचते हुए पूरे गाँव में हर चौराहे पर नाचते हुए जुलूस निकाला और देवनारायण भगवान की सेवा व तस्वीर को घोड़े पर सवार होकर लोग गुलाल व पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे।

जलुस देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेंड स्थित शिव मंदिर बड़ा मंदिर जेन मंदिर सहकारी समिति रामदेव मंदिर से होकर फिर से देवनारायण मन्दिर तक गए और देवनारायण मन्दिर पर रात्रि को बगड़ावत कार्यक्रम का आयोजन होगा और बुधवार को सुबह महप्रशादी का आयोजन गुरलाँ के स्कूल  बच्चों को भोजन भी कराया जाएगा।