भीलवाड़ा। संगम फैक्ट्री के लिए डाली जा रही 132 केवी हाई टेंशन लाइन को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। मुआवजे को लेकर किसानों और विद्युत निगम के अधिकारियों के बीच अब तक दो बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। किसानों का कहना है कि बिना उनकी सहमति और उचित मुआवजा दिए जबरन बिजली की लाइन डाली जा रही है।

विरोध के बीच आज माहौल गरमा गया, जब गांव के किसान कैलाश विरोध जताने के लिए टावर पर चढ़ गया है और काम बंद कराने की मांग पर अड़ा है। इस दौरान मौके पर सैकड़ों किसान जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। किसानों का आरोप है कि पहले भी कई बार आपत्ति दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद लाइन डालने का काम जारी है।
सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती, तब तक वे बिजली लाइन डालने का काम नहीं होने देंगे।हालाकि समझाईश के बाद युवक नीचे उतर गया है