सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) :- कस्बे के निकटवर्ती गेंदलिया गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए, इस संबंध में प्रार्थी ने बड़लियास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने जांच शुरू की ।

प्रार्थी राधेश्याम पुत्र मदनलाल बांगड़ ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार मध्य रात्रि बात चोरों ने उनके सुने मकान को निशाना बनाया, जहां चोर में गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे, जहां दो कमरों के ताले तोड़ने के साथ ही अलमारी व बक्से के ताले तोडकर 60 हजार की नकदी सहित दो तोला सोने के चैन व अंगुठ, एक किलो चांदी के सिक्के व पाईजब, बिछुडियां को चुराकर ले गए,

चोरी के समय राधेश्याम अपने परिवार के साथ भीलवाड़ा स्थित मकान में थे, तभी पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया । वही चोरों ने गांव के भैरु पिता नंदा रेगर के मकान में करीब आधा किलोमीटर दूर से सीढ़ी लाकर घर के पीछे से कमरे का रोशनदान को तोडकर घर में घुसे, जहा से चोर चांदी की दो करगती डेढ़ किलो, पाईजब व छडा आधा किलो, सोने के रामनवमी व मांदलिया 10 ग्राम के करीब व चांदी के पाईजब 200 ग्राम बच्चियों के चुरा ले गए । प्रार्थी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।।