बरूंदनी में नंदी की मूर्ति तोड़ी ग्रामीणों में आक्रोश

BHILWARA
Spread the love



बरूंदनी ।  कुंड के महादेव पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नंदी की मूर्ति  तोड़ने से  ग्रामीणों में आक्रोश ।  घनश्याम तेली ने बताया कि वह सुबह भगवान के दर्शन करने के लिए गया था नंदी की मूर्ति टूटी  हुई दिखी। पार्वती की मूर्ति को उठाकर कुंड में डाला हुआ था ।

  पास में हनुमान जी की मूर्ति स्थित है उसके पास  गोटा व पूजा के सामान सबको  कुंड में डाला हुआ था । यह स्थिति देखकर वह गांव में आया और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

जानकारी सोशल मीडिया पर डाली गई  सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण पुलिस चौकी में इकट्ठे हो गए। मूर्ति तोड़ने वाले को पकड़ने की मांग करने लगे।


ए एस आई सत्यनारायण वैष्णव मय जाप्ता के बरूंदनी पहुंचे ग्रामीणों के साथ कुंड के महादेव मौके पर पहुंचे व मौका मुहाना किया। अपराधी को जल्दी पकड़ने का आश्वासन दिया। व ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्यामलाल अहीर, गौतम तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के शिव कुमार भट्ट ,गोविंद पालीवाल, बसंती लाल सोनी, शिव अहीर, लादू लाल वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।