जहाजपुर-पेसवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी नीतियों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जनाधार लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव देखने को मिला। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़े 35 से अधिक प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित किया गया, जहाँ पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने सभी नए सदस्यों का भाजपा दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र से सरपंच भैरूलाल गुर्जर, प्रेमशंकर गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर, जमनालाल गुर्जर सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह संख्या दर्शाती है कि जनता के बीच भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य व राष्ट्रहितकारी नीतियाँ प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नवागंतुक सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद जताई कि वे पार्टी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए जनता की सेवा को सर्वोपरि मानेंगे। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से भाजपा और भी मजबूत होगी और आगामी चुनावों में पार्टी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त होगा। उनके विचार में यह एक नई ऊर्जा का संचार है, जो संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी की नीतियों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो जनप्रतिनिधि भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं, वे मिलकर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने नए सदस्यो से आह्वान किया कि वे पार्टी के मूल सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए जनहित की दिशा में कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश गर्ग, विक्रम सिंह गुर्जर, एसके शर्मा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने नवागंतुक जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया और संगठनात्मक मजबूती की बात कही। सुरेश गर्ग ने बताया कि भाजपा की विचारधारा जन-जन तक पहुँचाई जाएगी और सभी नए सदस्य पार्टी के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेदारी उनकी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सार्वजनिक होगी, ताकि वे अपने क्षेत्र की जनता के विकास में अहम भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासशील भारत की सोच को सराहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियाँ समाज के हर वर्ग के विकास की दिशा में काम कर रही हैं। इस अवसर पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में जनता का विश्वास केवल उन्हीं राजनीतिक दलों में है, जो विकास के कार्यों में सक्रियता दिखाते हैं। भाजपा में शामिल होकर वे भी इसी दिशा में जनता की सेवा का संकल्प लेते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह कदम कांग्रेस पार्टी के लिए एक चुनौती बन गया है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों का भाजपा की ओर रुख करना विकास कार्यों व सशक्त नेतृत्व को जनता द्वारा अपनाए जाने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा इस मजबूत जनाधार के बल पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर रही है।
