चांदजी की खेड़ी में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

BHILWARA
Spread the love


सलावटिया | विकास जैन

चांदजी की खेड़ी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी (14 वर्ष आयु वर्ग) छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ थे, जबकि अध्यक्षता बिजोलिया प्रधान आशा देवी भील ने की। अखिल भारतीय धाकड़ महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ विशेष अतिथि रहीं।



मुख्य अतिथि कन्हैयालाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे मोबाइल से दूरी बनाकर खेलों में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।” दीपशिखा धाकड़ ने पब्जी जैसे मोबाइल गेम्स से दूर रहकर खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

चार दिवसीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कोटड़ी पंचायत की ककरोलियाघाटी टीम ने प्रथम, मांडल ब्लॉक की महेश विद्यालय मांडल ने द्वितीय और मांडलगढ़ ब्लॉक की महुआ टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में हुरड़ा ब्लॉक के थडोदा का गुलाबपुरा की टीम विजेता रही, जबकि सुवाणा ब्लॉक की जित्याखेड़ी ने दूसरा और सुवाणा ब्लॉक के बड़े महुआ ग्राम की टीम ने तीसरा स्थान पाया। विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।



समापन अवसर पर आयोजकों एवं प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकों का सम्मान भी किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति बिजोलिया उपप्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़, धापु देवी धाकड़, नारायणलाल धाकड़, पूर्व सरपंच गीतादेवी, सलावटिया उपसरपंच वीरेंद्र धाकड़, शंकरलाल धाकड़, सीबीईओ कन्हैयालाल शर्मा, प्रधानाध्यापक गोपाललाल धाकड़, मीडिया प्रभारी विकास जैन, प्रकाश रेगर, प्रताप सिंह, लाभचंद कंजर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन अध्यापक कमलेश सोनी ने किया।