बिजोलिया
नामदेव सेवा समिति बिजोलिया के तत्वावधान में 17-18 जनवरी 2026 को नागपुर में संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज की प्रगति, उन्नति और संगठन को सुदृढ़ बनाना है।
आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन समिति अध्यक्ष भास्कर टोपे, मुख्य संयोजक ईश्वर धिरडे, मुख्य समन्वयक अनंत जागजोड़ एवं अनिल माहेश्वरी ने बताया कि यह महासम्मेलन समाज में नई दिशा और शक्ति का संचार करेगा। उन्होंने नागपुर में अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधुओं से उपस्थित होने का आह्वान किया।

अतिथियों के स्वागत-अभिनंदन के अवसर पर अखिल भारतीय नामदेव टाक क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष (युवा संगठन मंत्री) अभिषेक सर्वा, नामदेव सेवा समिति अध्यक्ष अनिल टेलर, दर्जी महासभा प्रदेश मंत्री दीपक टेलर, कन्हैयालाल, बब्लू, सत्यनारायण टेलर, घनश्याम टेलर, जयनारायण टेलर, ओमप्रकाश, नवीन, दिनेश, दिनदयाल, सुनील, विजय सागर, प्रह्लाद, बालकिशन, ब्रजमोहन व नवीन टेलर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।