भीलवाड़ा |
श्रम विभाग में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने कार्रवाई करते हुए 33 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक कर्मचारी और चपरासी को रंगे हाथों पकडा है ।

जानकारी के अनुसार, विभाग में एफडी तोड़ने के मामले में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। कार्रवाई के दौरान अति प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार 33 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए, जबकि चपरासी अशोक कुमार भी इस दौरान धराया गया।
खबर अपडेट की जा रही है