सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के कंवलियास गांव में बीती रात को अजगर सांप आने से लोगों में दहशत फैल गई । सुचना पर पहुंची कोटड़ी वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर सांप का रेस्क्यू किया । ग्रामीण गणेश मल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात्रि को गांव के पास जंगल में एक अजगर सांप दिखाई दिया ।

जिससे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए, ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटड़ी वन विभाग की टीम को दी । सुचना पर कार्यवाहक वनपाल कमलेश कुमार रेगर मौके पर पहुंचे । जहा करीब पांच फीट लम्बे अजगर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा ।।