अतिवृष्टि से हुऐ नुकसान के मुआवजा को लेकर आरएलपी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र में गत दिनों हुई लगातार भारी बारीश से किसानों की सभी फसले पुरी तरह से चौपट हो गई है, जिससे किसानों को पशुपालन और अपनी आजीविका पर संकट पैदा हो गया है । जिस कारण संकट से जुझ रहे किसानो की सहायता को लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेन्द्र नाहरगढ़, ब्लॉक नेता कमलेश भूकर, जिला परिषद सदस्य अम्बा लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य कालू लाल अहीर के नेतृत्व में  कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया की जल्द से जल्द फसल खराबे की गिरदावरी करवाई जावें ।

गिरदावरी में अधिकारियो को खराबे का सही एवं शत प्रतिशत आंकलन करने हेतु आदेशित करावें, खराये का मुआवजा किसानो दिलावे । पिछले वर्ष का क्लेम भी जिम्मेदारीया अधिकारीयों की लापरवाही से बकाया चल रहा है. जिसे शीघ किसानो के खातो में डाला जाये, एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायें ।

जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन में किए गये घोटाले की जांच की जाये, इस मिशन में ना ही तो घर घर कनेक्शन हुये है व साथ ही जहां से पाईप लाईन निकाली है व सडको के तोडा गया है उन सडको को भी पुनः निर्माण कराया जावें । वही अल्टीमेटम दिया की अगर 10 दिन में किसानो की इन जायज मांगो को नहीं माना जाता है तो किसानो द्वारा मजबूरन उग्र आंदोलन किया जायेगा । इस दौरान श्याम लाल कीर, बन्नालाल जीवा खेड़ा, दुर्गेश भाट, सत्तू लाल मंशा, शंकर बैरवा, अनिल सुथार, भागचंद भंडारी, सांवरमल किशनगढ़, जगदीश जाट, हरिलाल होलिरडा, लोकेश केशर, नारायण तेली, देवराज जाट, गोपाल लाल, किशन लाल आदि कई मौजूद रहे ।।