राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 6 शाहपुरा द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग मेंस्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा ने परचम फहराया

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा  राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-मॉडल विद्यालय की निकिता चौधरी ने 50, 100, 200 मी बैक स्ट्रोक में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बेस्ट स्विमर का खिताब जीता। तन्मय चौधरी ने 50 मीटर में गोल्ड, 100 व 200 मीटर में सिल्वर, रिले में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रिंस खारोल, सूरज जाट, मयंक खटीक ने रिले में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

कल्पना कहार ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर व 200 मी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया वही लक्षिता माली ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर व 100 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर शाहपुरा मॉडल विद्यालय का परचम फहराया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी भैया बहनों का अभिनंदन किया गया। वहीं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुवाणा में आयोजित कला उत्सव में विद्यालय के हार्दिक माहेश्वरी ने संगीत वादन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयनित हुए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।