मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-शाहपुरा ग्रामीण व नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कांग्रेसजनों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर व बालमुकुंद तोषनीवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से किसानों की चौपट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने, सांगानेर मंडल स्टेट हाईवे को तुरंत दुरुस्त करने तथा स्थानीय वासिंदों एवं 12 किलोमीटर परिधि में रहने वाले किसानों व आमजन को टोल मुक्त करने की प्रमुख मांग उठाई गई।किसानों और पशुपालकों की हालत गंभीर ज्ञापन में कहा गया कि शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से उड़द, मूंग, मक्का, तिल, ज्वार, बाजार, कपास सहित प्रमुख फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।पशुपालक चारे की भारी कमी से जूझ रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों की गिरदावरी कराकर बीमा क्लेम व कृषि अनुदान शीघ्र दिलाना जरूरी है।
प्रमुख मांगें
खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर किसानों को बीमा क्लेम दिलाया जाए,
किसानों के लिए विशेष आपदा अनुदान योजना लागू की जाए,
चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर चराई भूमि को मुक्त कराया जाए,
किसानों के केसीसी ऋण और सिंचाई बिजली बिल माफ किए जाएं,
पशुपालकों को नि:शुल्क पशु आहार उपलब्ध कराया जाए,
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ सभी पात्र किसानों तक सरल प्रक्रिया से पहुंचे, भूमि संबंधी अड़चनें दूर कर योजना का लाभ वंचित किसानों तक पहुँचाया जाए,
बरसात से प्रभावित मकानों का सर्वे कर प्रभावित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाए,
सांगानेर मंडल स्टेट हाईवे को तुरंत दुरुस्त किया जाए और स्थानीय वासिंदों व 12 किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले किसानों व आमजन को टोल मुक्त किया जाए।योजना क्रियान्वयन में उदासीनता पर नाराज़गी कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों तक सही तरीके से नहीं पहुँच रहा है और किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

ज्ञापन में मांग की गई कि प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रह सके।ज्ञापन सौंपने वालों में पीसीसी सदस्य संदीप महावीर, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी,पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बेरवा, रमजान खां कायमखानी, जीएसएस अध्यक्ष पूर्व सरपंच हनुमान शर्मा,गाँधीसेवा दर्शन समिति के सहयोजक अविनाश शर्मा,बलवंत सिंह सरपंच खामोर, भगवत सिंह सरपंच कादीसाना, रामदेव बेरवा, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका, शंकर रेगर, गोपाल सेन, सूरत राम जाट, पूर्व सरपंच पहलाद शर्मा, कृष्ण गोपाल सोनी, मुराद खां कायमखानी, अजय मेहता, अखिल व्यास, पार्षद मुबारक हुसैन, मोहम्मद इसाक, प्रभु सुगंधी, मदन सर्वा, हाजी सादिक पठान, शंकर लाल खटीक, उप सरपंच भरत रायका,रामप्रसाद धाकड़,लाला महाराज, सत्यनारायण खाती,रमेश शर्मा,जगदीश श्रोत्रिय,रामसुख गाडरी,जीएसएस उपाध्यक्ष घिशु लाल गोरा,सलीम खान,सेवादल जिलावसचिव दलीचंद खटीक,राजु जाट,इन्दरमल बलाई,मोहित जेन,दलीचंद खटीक कनेछन कला,धन्ना लाल बलाई,द्वारका प्रसाद जाट,मिरबक्ष, प्रह्लाद जाट,रामनिवास रेगर,कैलाश गाडरी,जगदीश रेगर,गोरु खान, रतन शर्मा,सहित कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।